Current Affairs.


1.  हाल ही में यूनेस्‍को की टीम ने विश्‍व धरोहर सूची में शामिल करने के प्रस्‍ताव को लेकर किन भारतीय
     स्‍थलों का दौरा किया है?
2.  हाल ही में किस देश ने नालन्‍दा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय विश्‍वविद्यालय की लाइब्रेरी की स्‍थापना के लिए एक मिलियन
      डॉलर की सहायता राशि भारत को दी है?
3.  भारतीय मूल के किस व्‍यक्ति को नवम्‍बर, 2011 में वाशिंगटन का मुख्‍य सूचनाधिकारी नियुक्‍त किया गया?
4.  हाल ही में किस भारतवंशी व्‍यक्ति को अमेरिकी राष्‍ट्रपति ओबामा द्वारा फेडरल कम्‍युनिकेशन्‍स कमीशन
     का आयुक्‍त नामांकित किया गया है ?
5.  मुअम्‍मार गद्दाफी की म़ृत्‍यु के बाद लीबिया का अन्‍तरिम प्रधानमंत्री किसे बनाया गया है?
6.  हाल ही में माओवादी नेता किशनजी को पं0 बंगाल को पुलिस ने किस ऑपरेशन में मार गिराया है?
7.  मिस्र में होस्‍नी मुबारक के अपदस्‍थ होने के बाद नया प्रधानमंत्री कौन बना है ?
8.  हाल ही में यूनान के नये प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?
9.  दिसम्‍बर, 2011 में बाडमेर, राजस्‍थान में भारतीय सेना ने किस नाम से युद्धाभ्‍यास आरम्‍भ किया है?


उत्‍तरमाला

1.  हिमाचल प्रदेश का मसरूर मन्दिर और लाहौल स्‍पीति का ताबो बौद्ध मठ
2.  चीन
3.  भरत श्‍याम
4.  अजित वरदराज पई
5.  अब्‍दुर्रहीम अल कीब
6.  ऑपरेशन जंगल महल
7.  कमाल गंजूरी
8.  लुकास पॉपाडेमास
9.  सुदर्शन शक्ति