राजस्थान का इतिहास



1. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में राजस्थान आये थे ?(RAS-03)
Ans:- पृथ्वीराज चौहान के शासन काल में
2. दिबेर के यूद्ध (अक्टू- 1582) के पश्चात महाराणा प्रताप की राजधानी कहाँ थी? (E.O. 08)
Ans:- चावंड
3. 1527 इ में महाराणा सांगा व् बाबर के मध्य खानवा का यूद्ध किस जिले में हुआ ? (Raj Police (3rd)-03, RAS-88, 99)
Ans:- भरतपुर
4. कौनसा युद्ध मेवाड़ का मैराथन कहलाता है ? (RPSC Tec. 04)
Ans:- दिबेर के यूद्ध (1582)
5. रणथम्भोर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था ? (Raj Police-03)
Ans:- गोविन्द प्रथम
6. राजपूतों के किस वंश ने जयपुर पर शासन किया ?
(RAS-03)
Ans:- कछवाहा वंश
7. अनाल्स एंड एंटीक्विटिस ऑफ़ राजस्थान किसने लिखी थी ?
Ans:- कर्नल जेम्स टोड ने
8. जेम्स टोड कहाँ के पोलिटिकल एजेंट थे ?
Ans:- पश्चिमी राजस्थान स्टेट का
9. 1567-1568 इ में चित्तोड़ के मुग़ल घेरे के दोरान दो राजपूत सामंतों ने दुर्ग की रक्षा करते हुए अपने प्राण त्याग दिए ?(RAS-94)
Ans:- जयमल – पत्ता
10. हल्दी घांटी युद्ध में एक मात्र मुस्लिम सरदार जो महाराणा प्रताप के साथ था ?(Jan ACC, 98)
Ans:- हाकिम खां सूरी