Current Affairs

Q.2868 :   हाल ही में भारत और ब्रिटेन के बीच कुल कितनी धनराशी के सौदों की घोषणा हुई है ?
(i) 4.9 अरब पौंड
(ii) 10.4 अरब पौंड
(iii) 9 अरब पौंड
(iv) 6 अरब पौंड
Answer : 9 अरब पौंड
Q.2867 :   इनमे से किस राज्य ने हाल ही में गौवंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन बिल पारित किया है ?
(i) राजस्थान
(ii) हरयाणा
(iii) पंजाब
(iv) मध्यप्रदेश
Answer : हरयाणा
Q.2866 :   केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने क्षेत्रों में FDI के नियम आसान करने की घोषणा की है ?
(i) 12
(ii) 15
(iii) 21
(iv) 07
Answer : 15
Q.2865 :  इनमे से किसे वर्ष 2015 के अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(i) क्र्मनिसी बोल्लेह्क
(ii) जोसेफ एस रानेता
(iii) अब्राहम एम केइता
(iv) हूफन चेरी
Answer : अब्राहम एम केइता
Q.2864 :   हाल ही में इनमे से किसके द्वारा जलवायु परिवर्तन पर एक नई वेबसाइट की शुरूआत की गयी है ?
(i) प्रकाश जावडेकर
(ii) अरविन्द केजरीवाल
(iii) नरेन्द्र मोदी
(iv) सुषमा स्वराज
Answer : प्रकाश जावडेकर
Q.2863 :  हाल ही में, इनमे से किसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है ?
(i) सुरेंदर कमल
(ii) सुरेश चौधरी
(iii) अनिश बारहट
(iv) सुबीर गोकर्ण
Answer : सुबीर गोकर्ण
Q.2862 :   हाल ही में, इनमे से किस भारतीय को ब्रिटेन में न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है ?
(i) सुखवीर चाहर
(ii) विवेक राघव
(iii) कल्याणी कौल
(iv) अमित शर्मा
Answer : कल्याणी कौल
Q.2861 :   हाल ही में इनमे से किस पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है ?
(i) मिस्बाह उल हक़
(ii) उमर अकमल
(iii) यूनिस खान
(iv) फवाद आलम
Answer : यूनिस खान
Q.2860 :   हाल ही में, BCCI ने इनमे से किस स्टेडियम को टेस्ट केंद्रों की सूची से बाहर किया है ?
(i) वानखेड़े
(ii) चिनास्वामी
(iii) बाराबती
(iv) सवाई मानसिंह
Answer : बाराबती
Q.2859 :   इनमे से किसे BCCI बोर्ड के नए तकनीकी समिति के अध्यक्ष बनाये गये है ?
(i) सचिन तेंदुलकर
(ii) वीरेंदर सहवाग
(iii) सौरभ गांगुली
(iv) हर्षा भोगले
Answer : सौरभ गांगुली