सामयिक विषय: क्रिकेट
क्रिकेट ऑल-स्टार्स शृंखला-2015
प्रश्न-क्रिकेट ऑल-स्टार्स शृंखला-2015 का आयोजन कहां किया गया?
(a) अमेरिका
(b) न्यूजीलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
(a) अमेरिका
(b) न्यूजीलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- क्रिकेट की दुनिया में बादशाहत कायम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए विश्व के महानतम खिलाड़ियों के मध्य तीन ट्वेंटी-20 मैचों की क्रिकेट ऑल-स्टार्स शृंखला के पहले संस्करण का आयोजन 7-14 नवंबर, 2015 के मध्य अमेरिका में किया गया।
- प्रतियोगिता में शामिल दो टीम सचिन ब्लास्टर्स व वार्न वारियर्स का नेतृत्व क्रमशः सचिन तेंदुलकर व शेनवार्न ने किया।
- शृंखला के तीसरे व अंतिम मैच में वार्न वारियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 4 विकेट से पराजित कर क्रिकेट ऑल-स्टार्स शृंखला 3-0 से जीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया।
- शृंखला में सर्वाधिक 153 रन बनाने वाले वार्न वारियर्स टीम के कुमार संगाकारा (श्रीलंका) को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि सचिन ब्लास्टर्स टीम की तरफ से सर्वाधिक 115 रन सचिन तेंदुलकर (भारत) ने बनाया।
- शृंखला में वार्न वारियर्स टीम के एंड्रयू सायमंड्स (ऑस्ट्रेलिया) ने सर्वाधिक 8 विकेट प्राप्त किया जबकि सचिन ब्लास्टर्स टीम की तरफ से ग्रीम स्वान (इंग्लैंड) ने सर्वाधिक 3 विकेट प्राप्त किया।
चैलेन्जर ट्रॉफी पुरुष U-19
प्रश्न-चैलेंजर ट्रॉफी पुरुष U-19 का खिताब किसने जीता?
(a) इंडिया ग्रीन
(b) इंडिया रेड
(c) इंडिया ब्लू
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
(a) इंडिया ग्रीन
(b) इंडिया रेड
(c) इंडिया ब्लू
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- एकदिवसीय घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता चैलेंजर ट्रॉफी पुरुष U-19 का आयोजन 28-31 अक्टूबर, 2015 के मध्य किया गया।
- 31 अक्टूबर को फाइनल मैच में इंडिया ब्लू ने इंडिया ग्रीन को 25 रन से पराजित कर ट्रॉफी जीत ली।
- इंडिया ब्लू टीम के कप्तान रिकी भुई व इंडिया ग्रीन टीम के कप्तान रिषभ पंत थे।
भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा-2015
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) भारतीय टीम 12 अगस्त से 1 सितम्बर, 2015 के मध्य श्रीलंका दौरे पर रही।
(ii) भारत ने टेस्ट शृंखला 3-0 से जीती।
(iii) मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार रविचन्द्रन अश्विन को प्रदान किया गया।
(iv) शृंखला में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं-
(a) I, II, व IV
(b) i व iii
(c) II, iii, व iv
(d) केवल iii
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
(i) भारतीय टीम 12 अगस्त से 1 सितम्बर, 2015 के मध्य श्रीलंका दौरे पर रही।
(ii) भारत ने टेस्ट शृंखला 3-0 से जीती।
(iii) मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार रविचन्द्रन अश्विन को प्रदान किया गया।
(iv) शृंखला में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं-
(a) I, II, व IV
(b) i व iii
(c) II, iii, व iv
(d) केवल iii
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- भारतीय क्रिकेट टीम 12 अगस्त से 1 सितंबर, 2015 के मध्य श्रीलंका दौरे पर रही।
- इस दौरान दोनों देशों के मध्य तीन टेस्ट क्रिकेट मैच की शृंखला सम्पन्न हुई।
- 28 अगस्त से 1 सितम्बर, 2015 के मध्य सिंहालेसे स्पोर्ट्स क्लब, हालेसे ग्राउंड कोलंबो में खेले गये शृंखला के तीसरे व अंतिम मैच में भारत ने श्रीलंका को 117 रनों से पराजित कर शृंखला 2-1 से जीत ली।
- 12 से 15 अगस्त के मध्य गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गये पहले मैच को श्रीलंका ने 63 रन से जीता था।
- जबकि 20-24 अगस्त, 2015 के मध्य पी. सारा ओवल स्टेडियम पर खेले गये दूसरे मैच को भारत ने 278 रनों के भारी अंतर से जीता।
- उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने 22 साल बाद श्रीलंका की धरती पर टेस्ट शृंखला जीती इससे पहले वर्ष 1993 में अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका से उसकी धरती पर 1-0 से सीरीज जीता था।
- शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जबकि श्रीलंका टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज थे।
- ध्यातव्य है भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में यह पहली टेस्ट शृंखला जीती है।
- शृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों की 6 पारी में सर्वाधिक 21 विकेट प्राप्त करने वाले भारत के रविचन्द्रन अश्विन को ‘मैच ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार प्रदान किया गया।
- शृंखला में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 339 रन बनाया जबकि भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 233 रन बनाया।
- भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने कॅरियर के 65वें टेस्ट व शृंखला के तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम पारी में एंजेलो मैथ्यूज को आउट करते हुए 200वां विकेट हासिल किया।
- इशांत टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले भारत के चौथे (कपिलदेव, जहीन खान व जवागल श्रीनाथ के बाद) तेज गेंदबाज जबकि 8वें गेंदबाज बन गये।
- शृंखला के पहले, दूसरे व तीसरे मैच का मैन ऑफ द मैच क्रमशः दिनेश चांदीमल (श्रीलंका), लोकेश राहुल (भारत) व चेतेश्वर पुजारा (भारत) को प्रदान किया गया।
- उल्लेखनीय है कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर पहला मैच हारने के बाद शृंखला जीती है।
एशेज टेस्ट श्रृंखला-2015
प्रश्न-एशेज टेस्ट शृंखला-2015 का खिताब किसने जीता ?
(a) इंग्लैंड
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
(a) इंग्लैंड
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज शृंखला (Ashes Series) 8 जुलाई से 24 अगस्त, 2015 के मध्य सम्पन्न हुई।
- प्रायोजक कारणों से इस शृंखला को इन्वेस्टेक एशेज शृंखला के नाम से भी जाना गया।
- इंग्लैंड ने टेस्ट शृंखला को 3-2 से जीता।
- शृंखला का पहला, तीसरा, व चौथा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने क्रमशः 169 रन, 8 विकेट तथा एक पारी सहित 78 रनों से जीता, जबकि दूसरा व पांचवा मैच ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 405 रन तथा एक पारी सहित 46 रनों से जीता।
- शृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क जबकि इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक थे।
- शृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के क्रिस रोजर्स (480 रन) और इंग्लैंड के जोए रूट को संयुक्त रूप से ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।
- ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के लिए प्रदत्त कॉम्पटन-मिलर मेडल इंग्लैंड के जोए रूट को प्रदान किया गया।
- शृखंला में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 508 रन बनाया।
- शृंखला में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क (18 विकेट) तथा इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड (21 विकेट) ने सर्वाधिक विकेट लिया।
- उल्लेखनीय है कि 1882-83 से प्रारंभ होने वाले इस टूर्नामेंट के अब तक संपन्न 69 शृंखलाओं से 32 ऑस्ट्रेलिया व 32 इंग्लैंड ने जीता जबकि 5 शृंखला अनिर्णीत (Drown) रही।
भारतीय क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा
प्रश्न-हाल ही में भारतीय टीम किस देश के दौरे पर रही?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) पाकिस्तान
(c) जिम्बाब्वे
(d) श्रीलंका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) पाकिस्तान
(c) जिम्बाब्वे
(d) श्रीलंका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 10 जुलाई से 19 जुलाई, 2015 के मध्य भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर रही।
- इस दौरान भारत और जिम्बाब्वे के मध्य तीन एकदिवसीय और दो ट्वेंटी-20 मैच खेले गए।
- भारतीय युवा टीम ने तीसरे व अंतिम मैच में जिम्बाब्वे को 83 रन से पराजित करते हुए तीन मैचों की शृंखला को 3-0 से जीत लिया।
- जबकि पहला व दूसरा मैच भारत ने क्रमशः 4 रन व 62 रन से जीता था।
- भारत के अंबाती रायडु ने 3 मैचो की एकदिवसीय शृंखला के दो पारी में सर्वाधिक 165 रन बनाया।
- जिम्बाब्वे के एन. मदजिवा ने इसी शृंखला के दो मैचों में सर्वाधिक 6 विकेट लिया जबकि भारत के स्टुअर्ट बिन्नी 3 मैच में 6 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे।
- भारत के अंबाती रायडु ने शृंखला के पहले ही मैच में 133 गेद पर 124 रन बनाकर, सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किया।
- जबकि भारत के ही भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ओडीआई मैच में 10 ओवर में 33 रन देकर, 4 विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।
- ओडीआई शृंखला का ‘मैन ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार भारत के अंबाती रायडु को प्रदान किया गया।
- भारत और जिम्बाब्वे के मध्य 2 मैचो की ट्वेंटी-20 शृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई।
- ट्वेंटी-20 शृंखला का ‘मैन ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार जिम्बाब्वे के चामु चिभाभा को प्रदान किया गया।
- उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे द्वारा अंतिम व एक मात्र ट्वेंटी-20 मैच जीत लेने के कारण भारतीय टीम दौरे को क्लीन स्वीप करने से चूक गई।
- उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे के एकदिवसीय व ट्वेंटी-20 टीम का नेतृत्व इल्टन चिगुम्बुरा व अंतिम ट्वेंटी-20 मैच का नेतृत्व सिकंदर रजा ने किया।
- एकदिवसीय एवं ट्वेंटी-20 दोनो शृंखलाओं में भारत का नेतृत्व अजिंक्य रहाने ने किया।
- उल्लेखनीय है कि ओडीआई व ट्वेंटी-20 के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे (जिम्बाब्वे) में खेला गया।