करेंट अफेयर्स क्विज: 10 फरवरी 2016


 करेंट अफेयर्स क्विज: 10 फरवरी 2016
..
1.    इनमें से किस स्थान को जोड़ने के लिए बांग्लादेश से होते हुए 15 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक के निर्माण के लिए 10 फरवरी 2016 को केंद्र सरकार ने 580 करोड़ रूपये के अनुदान को मंजूरी प्रदान की?
a)    कोलकाता –मालदा
b)    कोलकाता-त्रिपुरा
c)    कोलकाता –जसीडिह
d)    कोलकाता-जमशेदपुर

2.    इजरायल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के एक समूह ने किस  माध्यम से अल्जाइमर का पता लगाने की तकनीक विकसित करने की फरवरी 2016 में घोषणा की ?
a)    इंडोस्कोपी
b)    सिटी स्कैन
c)    ब्लड टेस्ट
d)    यूरिन टेस्ट

3.  9 फरवरी 2016 को ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
a)    सुधीर पचौरी
b)    आकश गौतम
c)    अजय माथुर
d)    राजेन्द्र कुमार पचौरी

4. संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में किस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए 9 फरवरी 2016 को एक राष्ट्रीय कार्य योजना प्रस्तुत की?
a)    सैन्य सुरक्षा
b)    साइबर सुरक्षा
c)    तकनीकी सुरक्षा
d)    इनमें से कोई नहीं

5. 9 फरवरी 2016 को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने राज्य की विविधता और सांस्कृतिक सम्पन्नता को प्रदर्शित करने के लिए किस स्थान पर मिनी सिक्किम बनाये जाने की घोषणा की है ?
a)    पेलिंग
b)    नामथांग राथेपानी
c)    पेमयांगत्से
d)    तशीदिंग

6. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने किसकी अध्यक्षता में 8 फरवरी 2016 को वर्किंग ग्रुप ऑन इंट्रोडक्शन ऑफ इन्ट्रेस्ट रेट ऑप्सन इन इण्डिया नाम से एक रिपोर्ट जारी की.
a)    पी.जी आप्टे
b)    आर.केलकर
c)    सी.आर.त्रिमूर्ति
d)    पी.एन भगवती

7. 10 फरवरी 2016 को किस उद्देश्य से नेशनल  डीवॉर्मिंग डे मनाया जाता है ?
a)    नवजात शिशुओं और गर्भवती माताओं को परजीवी कृमि संक्रमण से संरक्षित करने के लिए
b)    नवजात शिशुओं और स्कूली बच्चों को परजीवी कृमि संक्रमण से संरक्षित करने के लिए
c)    नवजात शिशुओं और वृद्धों को परजीवी कृमि संक्रमण से संरक्षित करने के लिए
d)    महिलाओं और स्कूली बच्चों को परजीवी कृमि संक्रमण से संरक्षित करने के लिए

8. 8 फरवरी 2016 को यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका की एक गैर सरकारी संस्था नेशनल एकेडेमी ऑफ़ इंजीनियरिंग का सदस्य किसे चयनित किया गया?
a)    अम्बरीश मित्तल और सैम पित्रोदा
b)    अनिल अम्बानी और सैम पित्रोदा
c)    सुब्रतो रॉय और सैम पित्रोदा
d)    मुकेश अम्बानी और सैम पित्रोदा

9. केंद्र सरकार ने हिमालय के चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए करीब कितने किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करने की योजना बनायीं है ?
a)    नौ सौ किलोमीटर
b)    तीन सौ किलोमीटर
c)    पांच सौ किलोमीटर
d)    छह सौ किलोमीटर

10. अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में न्यू हैम्पशायर में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी हासिल करने में प्राइमरी स्तर पर किसने जीत दर्ज की?
a)    अरबपति डॉनल्ड ट्रंप
b)    हिलेरी क्लिंटन
c)    बर्नी सैंडर्स
d)    बोबी जिंदल

11. गृह मंत्रालय के सक्षम प्राधिकार के अनुसार सीमा सशस्त्र बल के महानिदेशक का पदभार श्री बंशीधर शर्मा के स्थान पर अब कौन ग्रहण करेगा ?
a)    श्रीमती तनया  ठाकुर
b)    श्रीमती श्वेता रामासुंदरम
c)    श्रीमती अर्चना रामासुंदरम
d)    इनमें से कोई नहीं

12. साइक्लोन अलर्ट शुरू करने वाली किस सर्च इंजिन ने बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से पूर्व महत्वपूर्ण सूचनाएं लोगों को उपलब्ध कराने का दावा किया है ?
a)    याहू
b)    गूगल
c)    टेली लिंक
d)    सर्च लाइन

13. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने 29 जनवरी को स्मार्ट सिटी योजना के लिये 20 शहरों के नाम की सूची जारी की. इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए सरकार किस योजना पर काम कर रही है.
a)    उच्च स्तरीय सड़के और नाले
b)    कचरा प्रबंधन
c)    बेहतर बिजली व्यवस्था
d)    उपरोक्त में से कोई नहीं

14. बिहार सरकार ने 9 फरवरी 2016 को पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी. इसमें पटना मेट्रो रेल परियोजना हेतु कुल कितने बजट का प्रावधान किया गया है?
a)    16 हजार 960 करोड़ रूपये
b)    26 हजार 960 करोड़ रूपये
c)    36 हजार 960 करोड़ रूपये
d)    56 हजार 960 करोड़ रूपये

15. निम्न में से किस भारतीय सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2015-16) की तीसरी तिमाही में अपने वैश्विक कारोबार में 11.20 फीसद वृद्धि दर्ज की?
a)    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
b)    इलाहबाद बैंक
c)    इंडियन बैंक
d)    पंजाब नेशनल बैंक

उत्तर – 1-b 2-c 3-d 4-b 5-b 6-a 7-b 8-d 9-a 10-a 11-c 12-b 13-b 14-a 15-d