करेंट अफेयर्स क्विज़ : 1 मार्च 2016


अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – पेरू में आपातकाल, पॅजिशन ऑफ स्ट्रेंथ आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. कौन से देश में कच्चे तेल की एक बड़ी पाइपलाइन के फटने के कारण नदियों में हो रहे तेल के रिसाव के कारण 28 फरवरी 2016 को देश में आपातकाल की घोषणा की गयी ?
a)    ब्राज़ील
b)    पेरू
c)    कांगो
d)    श्रीलंका

2. केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में 29 फरवरी 2016 को असम के छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने पर विचार करने हेतु एक समिति गठित की ?
a)    महेश कुमार सिंगला
b)    अशोक कुमार सिंघल
c)    विवेक कौशिक
d)    शिवम आहूजा

3. उस अधिकारी का नाम बताइए जिसने 29 फरवरी 2016 को अंडमान एवं निकोबार कमान के 13वें कमांडर इन चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया ?
a)    वाइस एडमिरल बिमल वर्मा एवीएसएम
b)    एडमिरल विनोद चोपड़ा पीवीएसएम
c)    वाइस एडमिरल आर के सुन्दरम एवीएसएम, पीवीएसएम
d)    एडमिरल के के राजा एवीएसएम

4. पॅजिशन ऑफ स्ट्रेंथ निम्नलिखित में से किस सोशल मीडिया द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु चलाया गया अभियान है ?
a)    फेसबुक
b)    व्हाट्सएप्प
c)    इनस्टाग्राम
d)    ट्विटर

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 फरवरी 2016 को सार्वजनिक बैंकों में सुधार करने हेतु किसके गठन पर मंजूरी प्रदान की गयी ?
a)    बैंक बोर्ड ब्यूरो
b)    बैंक ऑडिट ब्यूरो
c)    बैंक रिफॉर्म कारपोरेशन
d)    मनी कंट्रोल ब्यूरो

6. निम्नलिखित में से किसे दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया ?
a)    नीरज वर्मा
b)    संजय चुघ
c)    आर के पाटिल
d)    आलोक वर्मा

7. जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व तकनीकी और उच्च शिक्षा मंत्री का क्या नाम है जिनका 29 फ़रवरी 2016 को नासिक में निधन हो गया ?
a)    निहाल अहमद मौलवी मोहम्मद उस्मान
b)    अजीज़ अल बक्र
c)    मोहम्मद युनूस
d)    आरिफ मोहम्मद खान

8. मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा 28 फरवरी 2016 को किस खिलाड़ी को मैन ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्रदान किया गया ?
a)    संगम मित्रा
b)    अरमान इब्राहिम
c)    देवेश मलिक
d)    अरुण कुमार

9. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा किस एयरपोर्ट को एशिया-पसिफ़िक क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
a)    चांगी एयरपोर्ट (सिंगापुर)
b)    हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (होंगकोंग)
c)    इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (नई दिल्ली)
d)    ओसाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जापान)

10. प्रख्यात साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी को 27 फरवरी 2016 को किस डॉक्यूमेंट्री के लिए 63वें मोशन पिक्चर साउंड एडीटर्स के गोल्डन रील अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
a)    वी वांट वॉटर
b)    राजस्थान टेल्स
c)    माय विलेज
d)    इंडियाज डॉटर

11. कैंसर पीड़ित भारतीय मूल के किस व्यक्ति को एक दिन के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री बनाया गया ?
a)    सरबजीत सिंह
b)    करणदीप सिंह ग्रोवर
c)    परबजोत लखनपाल
d)    दिनेश मिश्रा

12. भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज कौन हैं जिन्होंने आईसीसी विश्व टी20 के लिए क्रिकबज नामक ऑनलाइन क्रिकेट सूचना प्लेटफ़ॉर्म से बतौर विशेषज्ञ करार किया है ?
a)    आशीष नेहरा
b)    कपिल देव
c)    पार्थिव पटेल
d)    वीरेंद्र सहवाग

13. भारत-सेशेल्स के मध्य हुए सातवें लामिटी-2016 सैनिक युधाभ्यास का कहां समापन हुआ ?  
a)    माहे द्वीप
b)    कैर द्वीप
c)    अंडमान सागर
d)    बंगाल की खाड़ी

14. भारत सरकार द्वारा 1 मार्च 2016 को किस देश के नागरिकों के लिए वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा की घोषणा की गयी ?
a)    स्विट्ज़रलैंड
b)    ऑस्ट्रेलिया
c)    जापान
d)    मॉरिशस

15. भारत सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनियों के लिए सोने की खान की नीलामी किये जाने पर पहली बार किस कम्पनी ने नीलामी जीती ?
a)    कर्मा लिमिटेड
b)    वेदांता लिमिटेड
c)    रिलायंस इंडस्ट्रीज़
d)    टाटा पावर

उत्तर – 1-b 2-a 3-a 4-d 5-a 6-d 7-a 8-b 9-c 10-d 11-c 12-d 13-a 14-c 15-b