सोलर पैनल लगवाने का कितना खर्च आता है


सोलर पैनल लगवाने का कितना खर्च आता है
आज के समय में पूरी दुनिया बिजली पर निर्भर हो चुकी है. हर रोज हम इतने काम करते हैं जिनमें लगभग हर एक काम में बिजली की आवश्यकता होती है हमारा जीवन पूरी तरह से बिजली पर निर्भर हो चुका है. इसीलिए हम बिजली का इस्तेमाल हर दूसरे काम में करते हैं लेकिन बिजली को बचाने के लिए अभी हम कई तरीके अपनाते हैं लेकिन सोलर पैनल ही एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से हम बिल्कुल फ्री बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं इसीलिए आज सोलर पैनल हर जगह इस्तेमाल किए जाने लगे हैं.


सरकार भी सोलर एनर्जी को इस्तेमाल करने के लिए अलग अलग स्कीम निकालती रहती है. अगर आप भी अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपके मन में जरूर यह सवाल आया होगा कि सोलर पैनल लगवाने का कितना खर्चा होता है और सोलर पैनल लगवाने के लिए क्या करना चाहिए तो आज इस पोस्ट में हम आपको सोलर पैनल लगवाने का सारा खर्च और कैसे आप लगवा सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.

घर का लोड Kw में कैसे पता करें

सोलर पैनल पर कोई भी उपकरण चलाने के लिए आपको इनवर्टर की जरूरत पड़ेगी क्योंकि हम सीधे सोलर पैनल पर उपकरण को नहीं चला सकते. सोलर पैनल से आने वाली बिजली स्थिर नहीं होती इसीलिए हमें इनवर्टर का इस्तेमाल करना पड़ता है. सोलर पैनल लगवाने से पहले आपको यह देखना होगा कि आपके घर में आप कौन कौन से उपकरण चलाते हैं और कौन कौन से उपकरण सबसे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं. जितने भी उपकरण आप घर में इस्तेमाल करते हैं उन सभी का कुछ ना कुछ लोड होता है जैसे की हमारे घर में सामान्यतः हम 10 W , 22 W , 40 W के सीएफएल लाइट या LED बल्ब का इस्तेमाल करते हैं इसी प्रकार छत के पंखे 50 W का लोड लेते हैं और आपके घर में अगर एक से ज्यादा एक से ज्यादा छत वाले पंखे हैं. तो सभी उनको का कुल Load ज्ञात कर लीजिए. और ऐसे ही दूसरे उपकरण का लोड ज्ञात कर लीजिए.
आपको Su-Kam और लुमिनस कंपनी के लोड कैलकुलेटर का लिंक दिया गया है. इनकी वेबसाइट पर जाकर यहां पर दिखाई गई लिस्ट में आप अपने घर में लगे सभी उपकरण को सेलेक्ट कर दीजिए और नीचे कैलकुलेट पर क्लिक कर दीजिए तो यहां पर आपको आपके घर का लोड पता चल जाएगा यहां पर सिर्फ वही उपकरण आपको सेलेक्ट करने है जो सोलर पैनल पर चलाना चाहते हैं.
मान लीजिए आपके घर का लोड 1000 W है लेकिन जो लोड आपने कैलकुलेट किया है वह एक समय का लोड नहीं होता. क्योंकि जरूरी नहीं कि हम एक समय पर सभी पंखे चला कर रखें या सभी लाइट्स को ऑन करें जैसा कि हम लाइट्स को सिर्फ रात को ही ON करते हैं तो इसी प्रकार जो आप का लोड है वह 1000 W से कम होगा इसीलिए आप 1650 Va या 1700 Va का इनवर्टर खरीद सकते हैं.

कितने Solar पैनल खरीदें

अगर आपके घर का पूरा लोड 1000 W है तो आप 1000 W के सोलर पैनल खरीद सकते हैं. क्योंकि जब आपके घर में कोई भी उपकरण चलेगा उस समय सोलर पैनल की बिजली के उपकरण इस्तेमाल करेगा और साथ ही बाकी बिजली से इन्वर्टर की बैटरी चार्ज हो जाएगी. मान लीजिए आपका सोलर पैनल 700 W इलेक्ट्रिसिटी बना रहा है और आपके इनवर्टर पर 500 W का लोड चल रहा है तो बाकी 200 W से आपके इनवर्टर की बैटरी चार्ज होगी.
सोलर पैनल आपको इनवर्टर के आधार पर खरीदने होंगे अगर आपका इनवर्टर 24 V DC से चलता है यानी कि 2 बैटरी से चलता है तो आपको 250 W 24V के 4 पैनल में खरीदने पड़ेंगे और अगर आपका इनवर्टर एक बैटरी से चलता है तो आपको 250W 12V के 4 सोलर पैनल खरीदने पड़ेंगे.
सोलर पैनल का रेट Per Watt होता है. 35 से 80 रुपए तक इसकी होती है अगर आप 35 Rupay Per Watt के हिसाब से सोलर पैनल खरीदेंगे तो आपको 1000 W के पैनल के लिए 35,000 रुपए देने पड़ेंगे. अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदेंगे तो यह आपको काफी ज्यादा महंगा पड़ेगा इसलिए आप किसी दुकान से खरीदे तो यह आपको 30-35 रुपए Per Watt के हिसाब से मिल जाएंगे.
यह सिर्फ सोलर पैनल की कीमत है अब बात करते हैं इनवर्टर की. सोलर पैनल आपका सोलर इनवर्टर पर ही लगाने होंगे इसलिए आपको सोलर इन्वर्टर खरीदना होगा आप 1600 VA का सोलर इन्वर्टर 5000 से 10000 रुपए तक खरीद सकते हैं अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदेंगे तो यह भी आपको काफी महंगा पड़ेगा इसलिए आप भी इसे की दुकान से ही खरीदें. और यह आपको दो बैटरियों ( 24V ) मिलेगा इसलिए अगर आप सोलर पैनल खरीदें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको 24V के सोलर पैनल खरीदने होंगे.
अब बात करते हैं बैटरियों की बैटरी आप किसी भी कंपनी की खरीद सकते हैं तो बैटरियां आपको 18000 से लेकर 30000 रुपए तक की मिलेंगी.
तो इन तीनों को मिलाकर हम एक सामान्य कीमत निकाल लेते हैं जिसमें हम 35000 के सोलर पैनल , 7000 का सोलर इन्वर्टर , 20000 की बैटरियां.
35,000 + 7000 + 20,000 = 62,000 रुपए
तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको 1000 Watt सोलर सिस्टम 62,000 में मिलेगा लेकिन यह इससे भी सस्ता मिल सकता है अगर आप सही दुकान पर जाएंगे तो .
ऊपर आपको हमारे द्वारा ख़रीदे गए सोलर पैनल और बैटरी का बिल दिखाया गया है . हमने 260 W /24 V के 2 सोलर पैनल ख़रीदे थे जोकि 30 /Per Watt के हिसाब से मिले है और 12V /150 Ah की 2  बैटरियां 18000 रूपए में मिली है टैक्स मिला कर टोटल 39060 रूपए में सोलर पैनल और बैटरी मिल गयी .और 2000 Va सोलर इन्वर्टर 9500  रूपए में मिला है .इसी हिसाब से सारा सिस्टम लगभग 48500 रूपए में मिला है .

FAQ About Solar Panel

SawalJavab
Solar Panel Cost In India 1kwApprox. 35,000 – 80,000 Rupees (Only Panels)
Solar Panel Cost In Indian RupeesApprox 35-80 Rupees Per Watt
5kw Solar Panel Price In IndiaApprox. 1,75,000 – 4,00,000 Rupees (Only Panels)
2kw Solar Panel Price In IndiaApprox. 70,000 – 1,60,000 Rupees (Only Panels)
1kw Solar System With Batteries Price In IndiaSolar Panel Approx. 35,000 + 8000 (Solar Inverter ) + 20000 (2 Battery 12V)
Best Solar Panels For Home Use1. Microtek
2. Su-Kam
3. Mitsubishi Electric
4. Neo Solar Power
5. Panasonic
Complete Solar Power Kits For HomesLuminous 3 Kw On Grid Solar System (Rs. 2,40,000 )
तो अब आपको पता चल गया कि आपको कौन सा सोलर पैनल और कितने वाट का सोलर पैनल खरीदना चाहिए. इस पोस्ट में आपको Solar Panel Cost In India Solar Panel Cost Calculator Solar Panel Cost Per Watt Solar Panel Cost In India 1kw Solar Panel Cost In Indian Rupees Solar Panel Price Solar Panel For Home Best Solar Panels For Home Use से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके अलावा कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें.