आईटीआई टर्नर थ्योरी नोट्स पीडीएफ इन हिंदी



1. कास्ट आयरन (ढलवाँ लोहा) का गलनांक (°C में) निम्न विस्तार (रेंज) में होता है?
⚪ 1150-1300
⚪ 1800-1900
⚪ 1450-1600
⚪ 600-700
1150-1300
2. लेथ मशीन में प्रयोग होने वाले कई गियरों के सैट को क्या कहते हैं?
⚪ इंटरमीडियेट गियर
⚪ गियर ट्रेन
⚪ बैवेल गियर
⚪ इनमें से कोई नहीं

गियर ट्रेन
3. लेथ मशीन संचालन में फीड रॉड………..पर लगाई जाती है?
⚪ अक्षीय गति में कंपाउंड स्लाइड
⚪ टेल स्टॉक मूवमेंट
⚪ ऑटोमेटिक टर्निग में कैरिज
⚪ टूल पोस्ट व्यवस्था
ऑटोमेटिक टर्निग में कैरिज
4. ……..संक्रिया बड़े आकार के बोल्ट बनाने में प्रयोग होती है।
⚪ अपसेट लौहकारी
⚪ स्वेजन
⚪ हथौड़ा लौहकारी
⚪ गोल लौहकारी
अपसेट लौहकारी
5. Mm के कैस्टल नट में स्लॉट होते है।
⚪ 4
⚪ 6
⚪ 8
⚪ 10
6. फैक्ट्री एक्ट, 1948 में वर्णित सप्ताह की व्याख्या के अनुसार यह 7 दिनों की अवधि है जो निम्न की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होती है?
⚪ रविवार
⚪ सोमवार
⚪ शनिवार
⚪ शुक्रवार
सोमवार
7. लेथ मशीन में, कार्यखण्ड पर पहले से ही मौजूद छिद्र को बड़ा करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
⚪ विस्तार
⚪ फिनिशिंग
⚪ बोरिंग
⚪ ड्रिलिंग
बोरिंग
8. कठोरीकृत स्टील, निम्नलिखित में से कौनसी प्रक्रिया के बाद ही प्रयोग में लाया जा सकता है?
⚪ कार्बोनाइट्राइडिंग
⚪ नाइट्राइडिंग
⚪ सायनाइडिंग
⚪ टैम्परिंग
टैम्परिंग
9. स्प्रिंग मैटेरियल में निम्न में से कौन-सा गुण नहीं होना चाहिए?
⚪ लचीलापन
⚪ भंगुरता
⚪ टफनेस
⚪ सामर्थ्य
भंगुरता
10. क्लीयरेंस फिट कैसे रखा जाता है?
⚪ धनात्मक
⚪ ऋणात्मक
⚪ उपरोक्त दोनों
⚪ उपरोक्त कोई नहीं
धनात्मक
11. CNC लेंथ में Built – In Corrdinating Measuring System होता है, इस सिस्टम में…..को जीरो पोजीशन कहते है।
⚪ संदर्भ प्वाइन्ट
⚪ मशीन जीरो प्वाइन्ट
⚪ वर्क जीरो प्वाइन्ट
⚪ प्रोग्राम जीरो प्वाइन्ट
मशीन जीरो प्वाइन्ट
12. एक टेपर की सम्पूर्ण लम्बाई में टर्निग करने हेतु टेल स्टॉक को स्थिर किया जाता है जहाँ कार्यखण्ड के दोनों सिरों के व्यास क्रमशः D व D हैं।
⚪ (D-D)/2L
⚪ (Dd)/L
⚪ (D-D)/2
⚪ D-D
(D-D)/2
13. लोडेड व्हील को …….. द्वारा ठीक किया जाता है।
⚪ ड्रिल
⚪ ड्रेसर
⚪ रीमर
⚪ टर्निंग
ड्रेसर
14. निम्न में से अस्थायी जोड़ ज्ञात करें?
⚪ वेल्डेड जोड़
⚪ रिवेटेड जोड़
⚪ सोल्डर्ड जोड़
⚪ प्रेस फिट जोड़
प्रेस फिट जोड़
15. ऊष्मीय उपचार का मुख्य उद्देश्य क्या है?
⚪ भंगुरता बढ़ना
⚪ इस्पात को नरम करना
⚪ कठोरता बढ़ाना
⚪ इस्पात के यांत्रिक गुणों में सुधार करना
इस्पात के यांत्रिक गुणों में सुधार करना
16. CNC मशीन में जीरो ऑफ सैट का माप लेते समय मशीन………. मोड में होनी चाहिए?
⚪ M.D.I.
⚪ Jog
⚪ Automatic
⚪ Pre-Set
17. ISO मीट्रिक ट्रेड का सन्निहित कोण (Included Angle) क्या होता है?
⚪ 55°
⚪ 29°
⚪ 60°
⚪ 45°
18. पैरों की सुरक्षा के लिए पहनते हैं?
⚪ हवाई चप्पल
⚪ केन्वस शूज
⚪ लैदर शूज
⚪ उपरोक्त सभी
लैदर शूज
19. किस पद्धति में टॉलरेंस, बेसिक साइज के दोनों ओर दी जाती है?
⚪ यूनीलेटरल
⚪ बाई लेटरल
⚪ ब्रिटिश पद्धति
⚪ मीट्रिक पद्धति
बाई लेटरल
20. कौन सा टूल जॉब की सतह से अनावश्यक धातु को हटाने के काम आता है?
⚪ फाइल
⚪ चीजल
⚪ उपरोक्त दोनों
⚪ इनमें कोई नहीं
उपरोक्त दोनों
21. फोर्जिंग में चढ़ाव (Laps) का दोष पड़ता है?
⚪ स्टॉक पर सेट हैमर को ठीक न रखना
⚪ स्टॉक को सही गर्म न करना
⚪ स्टॉक की सेटिंग सही न करना
⚪ उपरोक्त सभी
स्टॉक पर सेट हैमर को ठीक न रखना
22. संरचना की एकरूपता हेतु सूक्ष्मकण के उत्पादन तथा यांत्रिक विशेषताओं के निखार में मदद करने वाली प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
⚪ नार्मलाइजिंग
⚪ एनीलिंग
⚪ हार्डनिंग
⚪ टैम्परिंग
नार्मलाइजिंग
23. दाब युक्त वायु की जरुरी मात्रा वायुकक्ष से क्यूपोला फरनेस के द्वारों से होती हुई प्रविष्ट होती है। ये द्वार………..कहलाते हैं।
⚪ लिम्बस
⚪ स्यू
⚪ टियर्स (टोंटी)
⚪ राइजर
टियर्स (टोंटी)
24. ग्राइन्डिंग व्हील के ग्रेड को निर्धारित करता है।
⚪ घर्षण का आकार
⚪ घनत्व
⚪ बंधन
⚪ घर्षण
बंधन
25. भारी फोर्जिंग के लिए स्लैज हैमर प्रयोग किया जाता है। यह भार में…………से…………किग्रा होता है?
⚪ 2 से 10 किग्रा
⚪ 2 से 7 किग्रा
⚪ 3 से 5 किग्रा
⚪ 4 से 10 किग्रा
2 से 10 किग्रा
26. ब्राउन और शार्प टेपर्स का प्रयोग समान्यतया प्रयुक्त होता है?
⚪ लेथ
⚪ मिलिंग मशीन
⚪ शेपर्स
⚪ ड्रिल्स
मिलिंग मशीन
27. जटिल आकार के वर्कपीस की ड्रिलिंग अलग-अलग दिशाओं में करने के लिए………. का प्रयोग करते हैं?
⚪ टूनियन जिग
⚪ पोस्ट जिग
⚪ टेबल जिग
⚪ यूनिवर्सल जिग
टूनियन जिग
28. निम्न में से कौन CNC मशीन का लाभ नहीं हैं?
⚪ इसके प्रयोग से इन्सपैक्शन लागत कम रहती है।
⚪ टूलिंग लागत कम होती है।
⚪ उत्पादन की दर बढ़ती है।
⚪ प्रारम्भिक लागत अधिक होता है।
प्रारम्भिक लागत अधिक होता है।
29. बृहत आंतरिक वक्र काटने के लिए कौन-सी आरी प्रयुक्त की जाती है?
⚪ धनुष आरी
⚪ कापिंग आरी
⚪ फ्रेट आरी
⚪ कंपास आरी
कंपास आरी
30. निम्न में से कौन-सा TPM की आवश्यकता में नहीं होता है?
⚪ उत्पादन गुणवत्ता में कमी किए बिना उत्पादन करना
⚪ लागत खर्च को कम करना
⚪ बेहतर सेहत और सुरक्षा
⚪ ग्राहकों को भेजे गए उत्पादों का त्रुटि मुक्त होना
बेहतर सेहत और सुरक्षा
31. स्टेडी रेस्ट का प्रयोग किया जाता है?
⚪ जॉब को चलाने के लिए
⚪ जॉब को पकड़ने के लिए
⚪ जॉब को सहारा देने के लिए
⚪ टेढ़ी मेढ़ी जॉबों के लिए
जॉब को सहारा देने के लिए
32. मास्टर सरफेस प्लेट की शुद्धता है?
⚪ 0.001 इंच
⚪ 0.0001 इंच
⚪ 0.00001 इंच
⚪ 0.000001 इंच
0.00001 इंच
33. होल बेसिस पद्धति में………….
⚪ होल का साइज बड़ा होता है।
⚪ होल का साइज छोटा होता है।
⚪ होल का साइज स्थिर रखा जाता है और फिटिंग के अनुसार शॉफ्ट का साइज कम या ज्यादा रखा जाता है।
⚪ शॉफ्ट का साइज स्थिर रखा जाता है और फिटिंग के अनुसार होल का साइज कम या ज्यादा किया जाता है।
होल का साइज स्थिर रखा जाता है और फिटिंग के अनुसार शॉफ्ट का साइज कम या ज्यादा रखा जाता है।