ITI मोटर मैकेनिक Model Question Paper In Hindi


डीजल मैकेनिक ट्रेड से डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थियों के लिए हर साल सरकारी विभाग में राजा से कि रेलवे विभाग बस विभाग इत्यादि में नौकरियां निकलती है. जो डीजल मैकेनिक से पढ़ाई कर रहा है या जिसने अपना डीजल मैकेनिकल डिप्लोमा पूरा कर लिया है उन सभी विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में Iti मोटर मैकेनिक Objective Questions In Hindi मोटर मैकेनिक Question And Answer मोटर मैकेनिक Questions And Answers Hindi मोटर मैकेनिक Objective Questions And Answers Iti मोटर मैकेनिक Question Paper 2017 Iti मोटर मैकेनिक Questions And Answers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें .
1. हवा के प्रभाव से हाइड्रोलिक ब्रेक में ब्रेक नहीं लगते है.
2. कार्बोरेटर में चोक वाल्व ,फ्लोट चैम्बर ,एक्सीलीरेटिंग पंप मुख्य भाग है.
3. गियर के पिचवृत से जड़ व्यास के बीच की दूरी को डीडेनडम कहते हैं.
4. मैकेनिकल फ्यूल पंप इंजन ब्लॉक के बाहर लगा होता है.
5. उच्च कार्बन इस्पात में कार्बन 0.8 से 15% होता है.
6. बैटरी वाटर में 40% सल्फ्यूरिक अम्ल होता है.
7. शोर कम से कम रखने के लिए हेलिकल गियर प्रकार के गियर प्रयोग किए जाते हैं.
8. हेलिकल गियर्स में प्रारंभिक संपर्क बिंदु होता है.
9. इंजेक्टर का प्रयोग पेट्रोल इंजन में किया जाता है.
10. ऑटोमोबाइल्स में प्रयोग होने वाले गियर क्रोम मैगनीज स्टील धातु के बने होते है.
11. फ्लाईह्यील का कार्य एक चक्कर में अधिक्य ऊर्जा उत्पन्न करना है.
12. लुब्रिकेशन से इंजन के भाग कम घिसते हैं.
13. यंत्र में माफ़ी जा सकने वाले सूक्ष्म से सूक्ष्म माप को अल्पतमांक कहते हैं.
14. टायर बनाने में रबर तथा नायलोन डोरी का प्रयोग मुख्य रूप से होता है.
15. मोटर गाड़ी में ग्रीस ह्यील बियरिंग ,गेयर लिंकेज डिस्ट्रीब्यूटर में दिया जाता है .
16. पिस्टन का मुख्य कार्य इंजन के स्ट्रोक करना होता है.
17. वेब टाइप ऑयल पंप, गेयर टाइप ऑयल पंप रोटर टाइप ऑयल के प्रकार है.
18. पेट्रोल इंजन में चिंगारी उत्पन्न करने के लिए स्पार्क प्लग लगाया जाता है.
19. कोटर जोड़ में कोटर 1 In 24 टेपर रखा जाता है .
20. डीजल इंजन में डीजल कंप्रेसर द्वारा जलता है.
21. प्रति गियर दांत पिच व्यास की लंबाई मॉड्यूल होती है.
22. स्प्रिंग द्वारा चलित घड़ियों में साक्लाइड गियर प्रयोग किए जाते हैं .
23. ब्लोअर टाइप,पिस्टन टाइप, टर्बो टाइप सुपर चार्जर के प्रकार है.
24. स्पाइरल गियर कम शक्ति प्रकार के पारेषण के लिए उपयोगी होते हैं.
25. एक समतल में परस्पर समांतर शाफ्ट को सुपर गियर्स द्वारा जोड़ा जाता है.
26. मेकेनिकल ब्रेक में कैम का मुख्य कार्य है.
27. गियर के लिए संपर्क अनुपात एक से अधिक होता है.
28. हाइड्रोडायनेमिक बियरिंग में जरनल व बियरिंग के बीच लुब्रिकेंट की मोटी परत होती है.
29. गियर बॉक्स के प्रयोग से गियर लीवरेज प्राप्त होते हैं.
30. रेलवे ट्रेनों में शू ब्रेक प्रयोग किए जाते है.
31. कम्बशचन चेंबर सिलेंडर हेड में होता है.
32. बैटरी का विशिष्ट गुरुत्व 1.280 होता है.
33. कोटर तथा खांचे में टेपर एक सिरे पर दिया जाता है.
34. गियर ट्रेन का ट्रेन मान गियर ट्रेन के वेगानुपात का विलोमानुपात होता है.
35. इंजन ऑयल भरने वाला भाग ऑयल पंप कहलाता है.
36. सक्शन स्ट्रोक, पॉवर स्ट्रोक कंप्रेशन स्ट्रोक इंजन साइकिल के अंतर्गत घटित होने वाला स्ट्रोक है.
37. टू स्ट्रोक इंजन में वाल्व के स्थान पर पोर्ट प्रयोग होता है.
38. मोटर कार में आंतरिक प्रसार ब्रेक प्रयोग किए जाते है.
39. स्पुर गियर के मुकाबले हेलिकल गियर अधिक निर्विहत चलते हैं.
40. निडिल बियरिंग घर्षण रोधी होती है.
41. कोटर जोड़ का उपयोग दो एक अक्षीय छड़ो को जोड़ने में होता है.
42. जॉब को पकड़ने वाला यंत्र वाइस कहलाता है.
43. पिस्टल के स्लॉट तीन प्रकार के होते हैं.
44. पट्टे में फिसलन के कारण पट्टा चालन का वेगानुपात कम हो जाता है.
45. बॉल बेयरिंग लुब्रिकेशन फिल्म के टूटने कारण से असफल होती है.
46. मीट्रिक प्रणाली में एक सेल में 7 मिमी अंतर से स्पेनर आते हैं.
47. गियर की माप पिच वृत व्यास द्वारा प्रदर्शित की जाती है.
48. इंजेक्टर का दूसरा नाम ऑटोमाइजर है.
49. ठोस लुब्रिकेंट ग्रीस के रूप में प्रयोग किया जाता है.
50. डीजल इंजन में सेक्शन स्ट्रोक के समय केवल साफ हवा आती है.
51. टॉप गियर में प्राइमरी व मेन शाफ्ट चाल समान रहती है.
52. सेल्फ स्टार्टर सबसे अधिक करेंट लेता है.
53. प्लंजर ,बैरल, गवर्नर इंडिविजुअल पंप के भाग है.
54. जब सिलेंडर में पिस्टन T.D.C.से B.D.C. अथवा B.D.C. से T.D.C. तक दूरी तय करती है तो उसे स्ट्रोक कहते हैं .
55. लुब्रिकेशन किसी भी दो चल भागों को आपस में रगड़ से बचाने के लिए किया जाता है.
ऊपर आपको मोटर मैकेनिक सवाल और जवाब, मोटर मैकेनिक सवाल और उत्तर, मोटर मैकेनिक के उद्देश्य प्रश्न और उत्तर, मोटर मैकेनिक सवाल पेपर 2017, मोटर मैकेनिक सवाल और जवाब से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी है इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.