Free Andorid Mobile Recharge

आज हम आपको बतायेगे की हम अपने Android मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते है लगभग आज हर तीसरे व्यक्ति के पास Android Mobile है बहुत से लोग अपने फोन का ज्यादातर इस्तेमाल फेसबुक ट्विट्टर और व्हाट्सअप्प के लिए प्रयोग करते है जिसका खर्च महीने में 500 से 1000 तक हो जाता है आज हम आपको जो तरीका बतायेगे उससे आपका मोबाइल का खर्च बच जायेगा और अपने मोबाइल का रिचार्ज आप स्वयं फ्री में कर पायेगे ।
अगर आपके पास Android Phone है तो आप ये तो जानते ही होगे की Android phone में जो भी आप चलाना चाहते है उसका लिए आपको Apps Installकरनी पड़ेगी और Apps Install करने से पैसे मिल जाये जिससे हम अपने मोबाइल का खर्च बचा सके तो किसे अच्छा नहीं लगेगा । उस एप्प का नाम है Mcent उसमे कुछ एप्प दिखाए जाते है जिसको हमें इन्स्टाल करने पर पैसे मिलते है 

Mcent App इंस्टाल करे पूरी जानकारी हिंदी में !
Mcent App इंस्टाल करने के लिए डाउनलोड बटन पर या यहाँ  क्लिक करे -
अगर आप अभी मोबाइल से चला रहे है तो ऊपर डाउनलोड बटन पर क्लिक करे-

अब Mcent Apps इंस्टाल बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर इंस्टाल होने दे, App इंस्टाल कर Openकरे अब आपको Mcent पर अपना अकाउंट बनाना है ।
Sign Up पर क्लिक करे अब जो फार्म आएगा उसमे अपनी डिटेल भरे-
1. अपनी Countery देश सेलेक्ट करे-
2. अपना मोबाइल नंबर भरे-
3. अपनी Langauage भाषा सेलेक्ट करे –
4. Password डाले ( इसी पासवर्ड से अगली बारMcent अकाउंट में लोगिन कर पायेगे)
5. Sign Up बटन पर क्लिक करे –

Sign Up बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक कन्फर्मेशन कोड आएगा-

6. मोबाइल पर आये हुआ कन्फर्मेशन कोड यहाँ भरना है कोड भरने के बाद आपका Mcent Account बन जायेगा-

अगर आपको कन्फर्मेशन कोड 10 मिनट तक प्राप्त नहीं हुआ है तो Resent Code बटन पर क्लिक करे-
Mcent App को Data Usage की परमिशन दे !

Setting >>  Security >>  Apps with usage access>>  Mcent ko on kar de.
सेटिंग >> सिक्यूरिटी >> अप्प्स विथ यूजेज एक्सेस >> एमसेंट को आन कर दे-
Mcent से पैसे कैसे कमाए जाते है ?
Mcent से तरीके से पैसे कमाए जा सकते है
1. App इंस्टाल करके-
2. अपने दोस्तों को  Invite करके-
3. डेली वोनस पे पैसे कमाए जा सकते है-

1. Mcent से App Install कर पैसे कैसे कमाए ?
जब आप अपना Mcent Account बनाकर खोलेगे तो आपके सामने कुछ App दिखाए जायेगे इनमे से आपकोApps डाउनलोड कर इंस्टाल करना है ।
इन सभी एप्प को इंस्टाल करके आप पैसा कम सकते है इसमे मै अभी आप को Amazon पर क्लिक करके बताता हू यह एप्प्स हमें 62 रुपये तक दे सकती है ।
अब नया पेज खुलेगा इसमे लिखा होता है की जो एप्प हम डाउनलोड कर रहे है वो हमें किस तरीके से एप्प का इस्तेमाल करने का पैसा देगा ।

जैसे इस एप्प में अगर मै इंस्टाल करके थोड़ा यूज करता हू तो रुपये मिलेगे –
अगर आप इस एप्प को 31 दिन तक अपने फोन से अनइंस्टाल नहीं करते है तो आपको 30 रुपये और मिलगे –
और अगर आप इसे 5MB तक डेली यूज करगे तो 25रुपये और आपको मिलेगे 50MB यूज तक -

अब Try this app पर क्लिक कर Google Browser में खोले -
Google Chrome Browser से रिडायल होकरPlaystore खुलेगा -
ध्यान दे – अगर आपने पहले से कोई एप्प इंस्टाल कर रखा है तो उसके पैसे आपको नहीं मिलेगे –
           Mcent Install करने से पहले आपने जितने भी पापुलर Apps इंस्टाल कर रखे है वो Uninstall कर दे तो आपको इंस्टाल करने के पैसे मिल सकते है ।

2. अपने दोस्तों को Invite करके पैसे कमाए –
इसमे अपने दोस्तों को Mcent लिंक से Invite करना है जब कोई भी या आपके मित्र इस लिंक पर क्लिक करके Mcent App डाउनलोड कर इंस्टाल करकर अपना अकाउंट बनायेगे तो आपको पैसे मिलेगे 
अपने दोस्तों को Invite करने से पहले कम से कम 1एप्प जरुर इंस्टाल करे -

जैसे की आप ऊपर फोटो में देख रहे है अभी Inviteकरने पर 20 रुपये मिल रहा है, ये घटते बड़ते रहते है आयकन पर क्लिक करे अब जिन से Massage भेजे जा सकते है वो एप्प आपके सामने आ जायेगे जिससेMassage भेजा जा सकता है जैसे WhatsApp, Facebook, Twitter, SmS उन सब पर क्लिक करके आप अपने दोस्तों को Massage भेज सकते है और उनको इस लिंक पर क्लिक करके Mcent Appsडाउनलोड करके अकाउंट बनाने के लिए कह सकते है । अब जैसे जैसे आपकी शेयर की हुई लिंक से अकाउंट बनते जायेगे आपकी इनकम होती जायेगी ।

3. डेली वोनस से पैसे कमाए
अगर आप रोज Mcent App को खोलते है तो हमें डेली वोनस मिलता है ।

Mcent से मोबाइल कैसे रिचार्ज करे
1. Mcent से कमाए हुए रुपयों पर क्लिक करे –
2. यहाँ पर आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर आ जायेगा-
3. यहाँ पर कितने का रिचार्ज करना है वह सेलेक्ट करे ( जितने पैसे आपके Mcent खाते में होगे उतने का ही रिचार्ज करने का ऑप्सन आएगा )
4. Top Up की बटन पर क्लिक करे –

इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज हो जायेगा, कभी कभी रिचार्ज होने में थोड़ा समय लग सकता है थोड़ा इन्तजार करे ।

दोस्तों अब आप जान गए है Mcent App इंस्टाल कर अपने मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो अभी  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

अगर आपके मन में कोई भी सबाल है तो अभी कमेन्ट कर के पूछ सकते है

आपको ये जानकरी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके  जरुर बताये और अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये