केसे सीडी बर्न करे अपने पीसी में Nero की मदद से

केसे हो आप सब दोस्तों| आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप केसे अपने पीसी में नेरो की मदद से खाली सीडी में कोई भी डाटा बर्न कर सकते है| आप सब को लगता होगा की नेरो की मदद से कोई भी खाली सीडी में डाटा बर्न करना आसान है पर वेसा है नहीं| इसका कारण यह है की जब आप नेरो से अपने पीसी में खाली सीडी में कोई डाटा बर्न करते है तो वह फ़ैल हो जाता है पर अब एसा नहीं होगा किओकी अगर आप हमारी यह पोस्ट अच्छी तरह पढ़ लेंगे तो आप आसानी से समझ सकते है डाटा बर्न करना अपने पीसी में नेरी की मदद से| निचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो कीजिये और आसानी से अपने पीसी में नेरी की मदद से कोई भी खाली सीडी बर्न कीजिये------
1.सबसे पहले आपको अपने पीसी में नेरो सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा नेरो सॉफ्टवेर फुल वर्शन में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करे| नेरो डाउनलोड करने के बाद आप उसे अपने पीसी में इनस्टॉल कर लीजिये|||

2. फिर आप नेरो को अपने पीसी में ओपन कर लीजिये| फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार की विंडो खुलेगी|

nero-window-www.computerguru.co.in

3. फिर आपको फाइल जेसे आइकॉन पे अपना माउस का कर्सर ले जाना है जब आप अपने माउस का कर्सर वहा ले जायेंगे तो डाटा का मेनू आ जायेगा| डाटा के मेनू में बहुत आप्शन होंगे जो अलग-अलग काम करते है| अगर आप डीवीडी(4.7 जीबी) में डाटा बर्न करना चाहते है तो आप को Make Data DVD का आप्शन पे क्लिक करना होगा| यदि आप सीडी(700 एमबी) में बर्न करना चाहते है तो आपको Make Data CD का आप्शन पे क्लिक करना होगा|

4. ऊपर दिए तीसरे स्टेप को फॉलो करके आपको एक आप्शन क्लिक करना होगा| Make डाटा CD या Make डाटा DVD आप्शन क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार की विंडो खुलेगी|

nero-burn-cd-window-www.computerguru.co.in

5.फिर आपको Add का आप्शन क्लिक करना होगा| फिर आपका पीसी का माय कंप्यूटर खुल जायेगा| फिर आपको जो डाटा बर्न करना है वह आप चुन लीजिये| चुन लेने के बाद आप ऐड पे क्लिक कर दे| ध्यान दे के आपकी सीडी या डीवीडी की जितनी कैपेसिटी हो उससे अधिक डाटा आप बर्न नहीं कर सकते| डाटा चुन लेने के बाद नेक्स्ट आप्शन पे क्लिक कर दे| फिर आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी| उस नई विंडो में एक आप्शन होगा बर्न उसपे क्लिक कर दे फिर आपकी खाली सीडी या डीवीडी बर्न होना शुरु हो जाएगी|

यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप सही से खाली सीडी या डीवीडी में कोई भी डाटा बर्न कर सकते है|


यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने मनपंसन्दीदा सोशल मीडिया पे शेयर कीजिये|