घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड!

भारत में हर नागरिक के पास वोटर आईडी कार्ड होना बहुत जरुरी होता है। वोटर आईडी से हमें वोट करने का अधिकार मिलता है। साथ ही यह देश में आधिकारिक तौर पर मानी भी है। वोटर आईडी के जरिए हमारे अन्य दस्तावेज आसानी से बन सकते हैं। यदि आपकी उम्र भी 18 साल व 18 से अधिक हो गयी है और आपने अभी वोटर आईडी नहीं बनवाया है तो आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अब आपको लम्बी लम्बी लाइन में लगकर घंटों इन्तजार नहीं करना होगा। ऑनलाइन अप्लाई करने से आपको सरकारी दफ्तरों के झमेले में नहीं पड़ना होगा न ही उनके चक्कर काटने पड़ेंगे, और आपका वोटर आईडी भी बनकर तैयार हो जाएगा। वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे-----
1. ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग ऑन करें : सबसे पहले आपको इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग ऑन करना होगा http://www.nvsp.in/index.html

voter-id-cards
2. वोटर आईडी के लिए आवेदन : अब दिए गए पेज में कुछ विकल्प होंगे। उनमें से नए वोटर आईडी के लिए आवेदन वाले विकल्प पर क्लिक करें।


voter-card
3. फॉर्म भरें : आपके सामने एक फॉर्म आएगा, इसमें सभी अनिवार्य जरुरी जानकारी भरें।


ECI -login-page
4. लॉग इन करें : इसके बाद जब आपको अपना आईडी और पासवर्ड मिलेगा, तब लॉग इन कर अपनी डिटेल्स भरें।


form-6
5. सही जानकारी भरें : फॉर्म 6 को सर्च कर उसमें अपनी सही जानकारी भरें।


Voter-id-card
6. फोटो अपलोड करें : अपनी स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड करें।


confirm-details-of-voter-card

7. कन्फर्म करें डिटेल्स : अब आपके द्वारा भरी हुई डिटेल्स को कन्फर्म करें और अपना फॉर्म सबमिट कर दें।

voter-id-card-copy

8. अपने वोटर आईडी के पेज को देखें : इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको अपने ईमेल आईडी पर एक मेल प्राप्त होगी। जिसमें एक लिंक भी दिया हुआ होगा। इसके जरिए आप अपने वोटर आईडी के पेज पर जा पाएंगे।