करेंट अफेयर्स क्विज : 13 फरवरी 2016


करेंट अफेयर्स क्विज : 13 फरवरी 2016

..
अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स– टेरी के नए अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश में नई राजस्व संहिता न्यू रेवेन्यू कोड-2016 तथा कीवी कप्तान मैक्कुलम आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
.

1. टेरी बोर्ड ने आर के पचौरी के स्थान पर किसे नया चेयरमैन नियुक्त किया ?

a) अशोक चावला

b) अजय माथुर

c) राकेश बंसल

d) रंजन देसाई

2. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कीवी कप्तान मैक्कुलम ने 12 फरवरी 2016 को लगातार कौन सा टेस्ट खेल कर इतिहास रच दिया ?

a) 115वां

b)  98वां

c) 135वां

d)  100वां

3. उत्तर प्रदेश में नई राजस्व संहिता न्यू रेवेन्यू कोड-2016 लागू होने से कौन सा अधिनियम समाप्त हो गया ?

a) 1901 का भू राजस्व अधिनियम

b) 1975 दलित अधिनियम

c)  पट्टा अधिनियम

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. भौतिक और खगोल विज्ञान के लिए की गयी एक महत्वपूर्ण खोज में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने 11 फरवरी को 2016 को किस प्रकार की तरंगो का पता लगाया ?

a) रेडियो तरंग

b) गुरूत्वाकर्षी तरंगों

c) मोबाइल की हानि कारक तरंग

d) रेडियो धर्मी तरंग

5. यूएई ने भारत में कितनी राशि निवेश करने की घोषणा की ?

a) 100 अरब डॉलर

b) 200 अरब डॉलर

c) 150 अरब डॉलर

d) 55 अरब डॉलर

6. भारत के सुप्रसिद्ध मंदिर बद्रीनाथ का कपाट श्रधालुओं के आगमन के लिए कब खोला जायेगा ?

a) 15 मई

b) 13 मई

c) 14 मई

d) 11 मई

7. किस देश को लेकर टकराव की स्थिति के कारण रूस ने अमेरिका को पुनः विश्वयुद्ध होने की धमकी दी है ?

a) सीरिया

b) अंगोला

c) ईरान

d) कम्बोडिया

8. भारत में सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने अपने किस विवादित प्रोजेक्ट को बंद करने का निर्णय लिया है ?

a) फेस बुक अपडेट सेवा

b) फ्री बेसिक सेवा

c) डेटा शुल्क डिसक्रिमनेटरी प्राइसिंग

d) इनमें से कोई नहीं

9. उत्तर प्रदेश में प्रस्तुत बजट में वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 3,40,120.61 करोड़ की कुल अनुमानित प्राप्तियों के मुकाबले कितने करोड़ रूपये का घाटा प्रदर्शित किया गया है ?

a) 6814.18 करोड़

b) 6814.17 करोड़

c) 6814.16 करोड़

d) 6814.13करोड़

उत्तर -6814.17 करोड़

10. अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के अपने इस पांचवें बजट में कुल कितने करोड़ रुपये की नयी योजनाएं सम्मिलित की हैं ?

a) 13 हजार 842 करोड़

b) 13 हजार 840 करोड़

c) 12 हजार 842 करोड़

d) 13 हजार 843 करोड़

11. वर्ष 2016 के फरवरी माह में दुबई में आयोजित चौथे वर्ल्ड गवर्नमेंट सम्मिट में किस एप्प को एम गवर्नेंस श्रेणी में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया ?

a) कर्नाटक के एम-गवर्नेंस एप्प

b) ब्रिटिश ई-गवर्नेंस एप्प

c) दुबई ई-गवर्नेंस एप्प

d) इनमें से कोई नहीं

12. उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 फरवरी 2016 से न्यू रेवेन्यू कोड-2016 को अमल में लाकर नई राजस्व सहिंता लागू कर दी है. इस नई राजस्व सहिंता में राजस्व विभाग की कुल कितनी धाराओं और अध्यायों में संशोधन किया जायेगा ?

a) 234 धाराओं और 15अध्यायों

b) 235 धाराओं और 16 अध्यायों

c) 234 धाराओं और 13 अध्यायों

d) 234 धाराओं और 16 अध्यायों

13. तीन दिवसीय वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट का 10 फरवरी 2016 को दुबई में समापन समारोह संपन्न हुआ. वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट का शुभारम्भ किस वर्ष किया गया था ?

a) 2012

b) 2011

c) 2013

d) 2010

14. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अनुसाशन समिति ने 12 फरवरी 2016 को भ्रष्टाचार के आरोप के कारण 5 वर्षो के लिए अम्पायर असद रउफ पर 5 वर्ष का प्रतिबन्ध लगाया है. असद रउफ किस देश के निवासी हैं ?

a) न्यूजीलैंड

b) वेस्टइंडीज

c) जिम्बाम्बे

d) पाकिस्तान

15. अशोका फेलोज नामक संगठन ने 2015 में 380 से अधिक भारतीयों को फेलोज के रूप में चयनित किया. अशोका इनोवेटर्स फॉर दी पब्लिक (अशोका) किस प्रकार का संगठन है ?

a) सामाजिक महिला उद्यमियों का एक विश्वव्यापी  नेटवर्क है

b) सामाजिक उद्यमियों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क है

c) राजनितिक उद्यमियों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क है

d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर -1-a 2-d 3-a 4-b 5-a 6-d 7-a 8-b 9-b 10-a 11-a 12-d 13-c 14-d 15-b