करेंट अफेयर्स क्विज: 09 फरवरी 2016


करेंट अफेयर्स क्विज: 09 फरवरी 2016

1.8 फरवरी 2016 को दक्षिणी ब्रिटेन में किस तूफ़ान ने भयंकर तबाही मचाई?
a) नामक तूफ़ान
b) कटरीना नामक तूफ़ान
c) ला नीना नामक तूफ़ान
d) इनमें से कोई नहीं

2. नैनोंसाइंस और नैनो टेक्नोलॉजी के विकास में योगदान देने के लिए पेरिस में आठ वैज्ञानिकों को यूनेस्को मेडल से सम्मानित किया गया. इनमें से कौन 2014 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार के विजेता रहे?
a) प्रोफेसर ली जियांग
b) प्रोफेसर इसामु आकासाकी
c) प्रोफेसर फिलिप पेरनोड
d) प्रोफेसर निकोलस कोटव

3. 8 फरवरी 2016 को एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपने करियर में कुल कितने अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले ?
a) 260
b) 270
c) 280
d) 290

4. नेपाल के किस पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के प्रेजिडेंट का 9 फरवरी 2016 को काठमांडू में निधन हो गया?
a) प्रभात खंडूरी
b) सुशील कोइराला
c) देवदत्त प्रचंड
d) अस्मित शर्मा

5. 8 फरवरी 2016 को सम्पन्न हुए दूसरे अन्तरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू का आयोजन भारत में कहां किया गया ?
a) मुंबई
b) कोच्चि
c) तिरुअंतपुरम
d) विशाखापत्तनम

6. किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 8 फरवरी 2016 को दक्षिण एशियाई खेलों के दौरान स्क्वैश एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ?
a) दीपिका पल्लिकल
b) नुपुर देवयानी
c) जोश्ना चिन्नप्पा
d) एम प्रीति

7. यूपी के मंत्री कैलाश यादव का 9 फरवरी 2016 को निधन हो गया. निधन के समय वे किस विभाग से सम्बंधित थे?
a) राज्य पर्यावरण विभाग
b) राज्य महिला और बाल विकास विभाग
c) रज्य परिवहन विभाग
d) पंचायती राज

8. 8 फरवरी 2016 को किसे द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (टेरी) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया?
a) राजेन्द्र कुमार पचौरी
b) सुरेश पचौरी
c) जय माथुर
d) सुधीर तैलंग

9. कांगो गणराज्य ने 7 फरवरी 2016 को किस अफ्रीकी देश को हराकर अफ्रीकन नेशन्स चैम्पियनशिप (चान) 2016 का ख़िताब जीता?
a) माली
b) केन्या
c) रुवान्डा
d) मोगदिशु


10. भारत और नेपाल के किस संयुक्त सैन्य अभ्यास  के नौवें संस्करण का 8 फरवरी 2016 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुभारम्भ किया गया ?
a) रवि किरण
b) सूर्य किरण
c) पवन हंस
d) रश्मि किरण

11. किस देश की सीनेट ने सुपरमार्केट द्वारा किये जा रहे खाद्य पदार्थों की बर्बादी के बजाय उसे दान देने की पेशकश करते हुए एक कानून पारित किया ?
a) रूस
b) अमेरिका
c) हांगकांग
d) फ्रांस

12. किस राज्य के विकास का दावा करते हुए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने देश में छोटे राज्यों की स्थापना की वकालत की है?
a) हरियाणा
b) पंजाब
c) गोवा
d) मिजोरम

13. स्टेट-ऑफ द् आर्ट क्लाइमेट और आइस सीट मॉड्ल्स के आधार पर शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने बढ़ते तापमान, ग्लैशियरों के पिघलने, समुद्री जलस्तर बढ़ने और समुद्रतटीय बाढ़ के लिए नए मानकों का विकास किया है. अध्ययन के आधार पर शोधकर्ताओं की टीम ने अगले कितने वर्षों तक जलवायु में परिवर्तन की संभावना व्यक्त की है?
a) दस हजार
b) बीस हजार
c) पांच साल
d) पचास साल

14. 8 फरवरी 2016 को दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ (एसएडब्ल्यूएफ) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
a) यूएच नेविले
b) बृजभूषण शरण सिंह
c) राज मोहम्मद अंसारी
d) तबीऊर रहमान

15. किस राज्य सरकार ने राज्य का बजट पेश होने से पहले राज्य में कौशल विकास की पहलों में तेजी लाने के लिए विभिन्न संबद्ध पक्षों से बजट में आवंटन बढ़ाने की मांग उठाई ?
a) यूपी
b) महाराष्ट्र
c) केरल
d) राजस्थान

उत्तर -1-a  2-b  3-a  4-b  5-d   6-c   7-d  8-c   9-a   10-b   11-d   12-c   13-a   14-b   15-b