Current Affairs Quiz 4 jan 2016

Current Affairs Quiz 4 jan 2016

1. निम्नलिखित में से किस भारतीय कंपनी ने अफ्रीका में अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना बनाई है?
ans.  टाटा इंटरनेशनल  
2. निम्नलिखित में से किस बैंक ने ग्रीन पिन तथा अपने मोबाइल एप्लिकेशन के वर्धन सहित डिजिटल बैंकिंग सलूशन की शुरूआत की है?
ans. पंजाब नेशनल बैंक  
3. निम्नलिखित में से किस मेट्रो रेल कंपनी ने आल्सटॉम ट्रांसपोर्ट से भारत में निर्मित मेट्रो के डिब्बों का प्रथम सेट प्राप्त किया है?
ans. केएमआरएल(KMRL)  
4. निम्नलिखित में से किस भारतीय संस्थान ने उच्च मूल्य के लेन-देन(Transactions) के लिए नए रिपोर्टिंग मानदंडों को अधिसूचित किया है?
ans. सीबीडीटी(CBDT)  
5. निम्नलिखित में से कौनसा भारतीय संस्थान भारतीय अर्थमितीय सोसाइटी के 52 वें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
ans. आईआईएम(IIM), कोझिकोड