How To Create PayPal Account

इन्टरनेट की दुनिया में ऑनलाइन पेमेंट या भुगतान हम पेपैल के द्वारा आसानी से कर सकते है, इसकी मदद से आप कंप्यूटर, मोबाइल, टैबलेट  से घर बैठे आसानी से किसी को पेमेन्ट भेज या प्राप्त कर सकते है । अब तक पेपैल 180 से अधिक देशो में ऑनलाइन भुगतान करने का तरीका बन गया है, पैपैल की शुरुआत Polp Alto ने दिसम्बर सन् 1998 में की थी । इस पोस्ट में हम बतायेगे की पेपैल पर व्यक्तिगत अकाउंट कैसे बनाते है, इस अकाउंट को कोई भी आसानी से बना सकता है ।
How to Create a Paypal Account
अगर आप ऑनलाइन काम करते है या वेबसाईट या ब्लॉग आपकी है तो आपको पेमेंन्ट प्राप्त करने के लिए पेपैल खाता होना बहुत जरुरी है ।
पेपैल पर व्यक्तिगत अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए ?
2. मोबाइल नंबर
3. ATM कार्ड ( ATM Card नहीं है तो भी आप पेमेन्ट भेज या प्राप्त कर सकते है )
4. बैंक अकाउंट
5. Pan Card ( अगर आप पेपैल अकाउंट का इस्तेमाल रुपये भेजने के लिए करना चाहते है तो जरुरी नहीं )

पेपैल अकाउंट कैसे बनाये ?
स्टैप-1
1. पेपैल पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Paypal.comपर जाये ।
paypal ki website par jaaye Aur Sign Up par Click kare
2. अब Sign Up बटन पर क्लिक करे ( चित्रानुसार )                अब एक नया पेज खुलेगा
paypal par apna account banaye
3. Individual account पर क्लिक कर गोला बनाये- ( चित्रानुसार )
4. अब Continue बटन पर क्लिक करे-                 अब एक नया पेज खुलेगा
स्टैप-2
this form fill Carefully
1. अपना नाम टाइप करे-  जो नाम आपका पेन कार्ड में है वो नाम ही टाइप करे
2. अपनी जन्म तिथि टाइप करे-
3. अपनी राष्ट्रीयता सेलेक्ट करे-
4. अपना अड्रेस टाइप करे-
5. अपना मोबाइल नंबर टाइप करे-
6. I agree to receive marketing communications from PayPal. I can change my notification preferences at any time में क्लिक कर टिक का निशान लगाये-
7. Agree and Create Account पर क्लिक करे-
Apne ATM kard ki datail bhare

8. अपना डेबिड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स टाइप करे- ( अगर आपके पास डेविड या क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप्सन 10 करे )
9. Link Card पर क्लिक करे-
10. I’ll link my card leter पर क्लिक करे-
11. अब Yes, skip it पर क्लिक करे-
Your New Paypal Account has been created

अब आपने पेपैल अकाउंट बना लिया है अब आपको अपना ईमेल अकाउंट वेरीफिकेशन करना है उसके लिया अपना ईमेल अकाउंट खोलिए और Welcome to Paypal! Active Your account now का ईमेल खोले 
अब  Yas, This is My Email Account  पर क्लिक करे । ( ऊपर चित्रानुसार)    अब एक नया पेज खुलेगा
अपना पेपैल पासवर्ड टाइप करे और Confarm Email Address पर क्लिक करे । अब आपके सामने आपका पेपैल अकाउंट खुल जायेगा 
अब आप अपना पेपैल अकाउंट कैसे बनाये यह सीख चुके है अगर आपको अब भी पेपैल अकाउंट बनाने ने कोई समस्या हो रही है तो कमेन्ट करे हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी ।

ध्यान दे अभी आप कही भी पैसे भेज या पैसे प्राप्त नहीं कर सकते उसके लिए आपको अपना पैन कार्ड और बैंक अकाउंट जोडना होगा, अगले पोस्ट में हम जानेगे की पेपैल खाते में पैन कार्ड कैसे जोडते है और बैंक अकाउंट कैसे लिंक करते है ।