Current Affairs In Hindi

Q.01 :   हाल ही में, भारत ने इनमे से किस देश के साथ मिलकर "बराक-8" मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
(i) सऊदी अरब
(ii) इराक
(iii) फ़्रांस
(iv) इजरायल
Answer : इजरायल
Q.02 :   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "सुरेन्द्र उपाध्याय" का निधन हो गया है, वह थे ?
(i) डांसर
(ii) कमेंटेटर
(iii) साहित्यकार
(iv) गायक
Answer : साहित्यकार
Q.03 :   हाल ही में, 27 नवम्बर 2015 को एडिलेड ओवल, ऑस्ट्रेलिया स्टेडियम पर इनमे से किन दो टीमों के बीच प्रथम ऐतिहासिक दिन-रात क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया है ?
(i) AUS vs NZ
(ii) IND vs AUS
(iii) AUS vs SL
(iv) NZ vs PAK
Answer : AUS vs NZ
Q.04 :  हाल ही में, इनमे से किस उद्योग के लिए वित्त मंत्रालय ने अप्रत्यक्ष कर प्रोत्साहनों की घोषणा की है ?
(i) वन विभाग
(ii) विनिर्माण उद्योग
(iii) जल विभाग
(iv) कृषि उद्योग
Answer : विनिर्माण उद्योग
Q.05 :   भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है ?
(i) 29 नवंबर को
(ii) 26 नवंबर को
(iii) 22 नवंबर को
(iv) 16 नवंबर को
Answer : 26 नवंबर को
Q.06 :   केंद्र सरकार ने हाल ही में, कितने अमरुत शहरों के कायाकल्प के लिए 3120 करोड़ रु. की धनराशी की मंजूरी दी है ?
(i) 110
(ii) 187
(iii) 102
(iv) 115
Answer : 102
Q.07 :   हाल ही में, इनमे से कौन गेंदबाज टेस्ट मैचों में साल 2015 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये है ?
(i) रविन्द्र जडेजा
(ii) मिचेल स्टार्क
(iii) जोश हेजलवुड
(iv) रविचंद्रन आश्विन
Answer : रविचंद्रन आश्विन
Q.08 :   इनमे से किसे, दुबई स्थित हास्पिटेलिटी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ग्रांड मिडवेस्ट ग्रुप के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में चुना है ?
(i) वीरेंदर सहवाग
(ii) महेंद्र सिंह धोनी
(iii) सुरेश रैना
(iv) सानिया मिर्जा
Answer : महेंद्र सिंह धोनी
Q.09 :   हाल ही में, 27 नवम्बर 2015 को किस परमाणु सक्षम मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है ?
(i) अग्नि-2
(ii) अग्नि-3
(iii) पृथ्वी-1
(iv) अग्नि-1
Answer : अग्नि-1
Q.10 :  हाल ही में, जीआरएसई (GRSE) द्वारा निर्मित कौनसी दूसरी पनडुब्बी को औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया है ?
(i) प्रणव
(ii) लक्ष्य
(iii) कदमत
(iv) उपेक्षा
Answer : कदमत