CHSL और SSC CGL परीक्षा के लिए

1. दो संख्याओं का योग 10 और उनका गुनफल 20 है l उनकेव्युत्क्रमों का योग होगा?

(a) 1
(b) 2
(c) 1/2
(d) 1/10 

2. x और y दो संख्याओं का म.स और ल.स. क्रमश: और105 l यदि x+y=36, तब 1/x+1/y है    
(a) 35
(b) 3/5
(c) 4/35
(d) 1/35

3. किसी टंकी में दो पाइप है, एक पाइप इसे 8 घंटे में पूरा भरता है और दूसरा इसे 5 घंटे में खाली करता है l यदि दोनों पाइप को खोल दिया जाये तो टैंक कितनी देर में भरेगा,  जब टैंक पहले से ही ¾ भरा हुआ है l
(a) 31/3 h
(b) 6 h
(c) 10 h
(d) 13 1/3 hr

4. एक बड़ा टैंकर पाइप A और B से क्रमश: 60 मिनट और 40 मिनट में भरा जा सकता है l यदि B ने इस टैंकर को आधे समय तक भरा है तो, शेष आधे भरे भाग को A और B मिलकर इस टैंकर को कितने मिनट में भरेंगे l   
(a) 15 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 27.5 मिनट
(d) 30 मिनट

5. रमन ने एक गीज़र उसके अंकित मूल्य के 9/10 पर ख़रीदा और उसे अंकित मूल्य के 8% अधिक पर बेच दिया,  उसका लाभ प्रतिशत है :     
(a) 8
(b) 10
(c) 18
(d) 20

6. दो संख्यायों का अनुपात 3 : 4 है l यदि प्रत्येक संख्या में 6 की वृद्धि कर दी जाये, तो अनुपात 4 : 5 हो जाता है l संख्याओं के बीच अंतर है :     
(a) 1
(b) 3
(c) 6
(d) 8

7. किसी स्कूल में, लड़को और लड़कियों की संख्या का  अनुपात 4 : 5 l यदि 100 लड़कियां स्कूल से छोड़ देती है तो अनुपात 6 : 7 हो जाता है l तो स्कूल में कितने लडके हैं?   
(a) 1300
(b) 1500
(c) 1600
(d) इनमें से कोई नहीं

8. A और दो बर्तनों में दूध और पानी का क्रमश: अनुपात 7 : 5 है और 17 : 7, दोनों के बर्तनों के मिश्रण को किस अनुपात में मिलाया जाए की नए मिश्रण का अनुपात 5 : 3 हो जाये?    
 (a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 2 : 3
(d) 3: 2

9. किसी दुकानदार के पास 100 किलो ग्राम चाय है l उसने कुछ भाग को 20% लाभ पर बेच दिया और शेष को 5% हानि पर बेचा l यदि कुल लाभ 10% है, तो प्रत्येक भाग की मात्र ज्ञात करें?  
(a) 20 kg
(b) 25 kg
(c) 30 kg
(d) 40 kg

10. कोई नाव धारा के प्रवाह की ओर जाते हुए किसी निश्चित दुरी को धारा के विपरीत जाने की तुलना में आधा समय लेती है l शांत जल में गति और प्रवाह में गति का अनुपात है :  
(a) 1 : 2
(b) 3 : 1
(c) 2 : 1
(d) 1 : 3

उत्तर
1. (c)
2. (c)
3. (c)
4. (d)
5. (d)
6. (c)
7. (d)
8. (b)
9. (d)
10. (b)