अपने व्हाट्सएप को कैसे करें लॉक!(How to Lock Your Whatsapp)

whatsapp-lock

व्हाट्सएप एक ऐसी मैसेजिंग एप है जो सबसे अधिक इस्तेमाल की जाती है। इस एप के जरिए आप अपने दोस्तों और करीबियों से जुड़े रहते हैं। व्हाट्सएप पर हमारी कई प्राइवेट चैट भी होती हैं।
लेकिन हमें यह डर भी होता है कि कहीं ये चैट घर में किसी सदस्य के या किसी दोस्त के हाथ न लग जाए। ऐसे में जरुरी है व्हाट्सएप को लॉक करके रखना। आइए जानते हैं कि इस एप की मदद से व्हाट्सएप को कैसे लॉक करेंगे-
1. सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप लॉक : कीप प्राइवेसी एप को इंस्टॉल करें।
2. यह एप आपसे चार अंक का एक नंबर मांगेगी जो कि आपका पासवर्ड होगा। इसे कन्फर्म करें।

3. आपके द्वारा दिया गया पिन व्हाट्सएप को प्रोटेक्ट करेगा।
4. अब जो भी व्हाट्सएप ओपन करने की कोशिश करेगा, उसे यह पिन डालना होगा।
5. गलत पिन डालने पर व्यक्ति की एक फोटो फोन में सेव हो जाएगी।