उपयोगी सामान्य विज्ञान क्विज


1. मानव गुर्दे में बनने वाली 'पथरी' प्रायः बनी होती है- (IAS Pre परीक्षा- 2000)
(a) कैल्शियम ऑक्जेलेट
(b) सोडियम एसीटेट
(c) मैग्नीशियम सल्फेट
(d) कैल्शियम की
उत्तर- a
2. खदानों में अधिकांश विस्फोट का कारण है- (IAS Pre परीक्षा- 2000)
(a)ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन के मिश्रण से
(b) ऑक्सीजन के साथ एसीटिलीन के मिश्रण से
(c) हवा के साथ मीथेन के मिश्रण से
(d) एथेन के साथ कार्बन डाइ ऑक्साइड के मिश्रण से
उत्तर- c
3. निम्नलिखित में से कौनसा एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य करता है- (IAS Pre परीक्षा- 2000)
(a) नील हरित शैवाल
(b) राइजोबियम sp
(c) कवकमूल कवक
(d) एजीटोबेक्टर sp
उत्तर- b
4. ब्लीचिंग पाउडर में उपस्थित तत्व है- (IAS Pre परीक्षा- 2000)
(a) स्ट्रोंशियम
(b) सोडियम
(c) मैग्नीशियम
(d) क्लोरीन
उत्तर- d
5. निम्नलिखित में से कौनसा एक पदार्थ बहुत कठोर एवं बहुत तन्य है? (IAS Pre परीक्षा- 2000)
(a) कार्बोरन्डम
(b) टंग्स्टन
(c) कास्ट आयरन
(d) नाईक्रोम
उत्तर- b
6. हाइड्रोकार्बन का अणुभारों के बढ़ते क्रम के अनुसार सही क्रम कौनसा है? (IAS Pre परीक्षा- 2001)
(a) मेथेन, एथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन
(b) प्रोपेन, ब्यूटेन, मीथेन, एथेन
(c) ब्यूटेन, एथेन, प्रोपेन, मेथेन
(d) ब्यूटेन, प्रोपेन, एथेन, मेथेन
उत्तर- a
7. चंद्रा एक्स रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया है? (IAS Pre परीक्षा- 2001)
(a) चंद्रशेखर वेंकटरमण
(b) सुब्रह्मन्यम चंद्रशेखर
(c) प्रफुल्ल चन्द्र रॉय
(d) जगदीश चन्द्र बसु
उत्तर- b
8. परमाणुओं में कक्षों में भरने का क्रम निर्धारित होता है- (IAS Pre परीक्षा- 2001)
(a) आफ बाऊ सिद्धांत से
(b) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धांत से
(c) हुंड के नियम से
(d) पाउली के अपवर्जन नियम से
उत्तर- d
9. क्वार्टजाइट किसके रूपांतरण से बनता है? (IAS Pre परीक्षा- 2001)
(a) चूना पत्थर से
(b) आब्सीडियन से
(c) बलुआ पत्थर से
(d) शैल से
उत्तर-c
10. ब्लैक होल अंतरिक्ष में ऐसा पिंड है जो किसी प्रकार के विकिरण को बाहर नहीं आने देता है, इस गुण का कारण है? (IAS Pre परीक्षा- 2001)
(a) बहुत छोटा आकाश
(b) बहुत बड़ा आकार
(c) बहुत उच्च घनत्व